आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दीपावली (Diwali Celebration) के शुभ मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. लेकिन नए घर में दिवाली सेलिब्रेट करने से पहले एक्ट्रेस ने कपूर फैमिली के साथ प्री-दीपावली (Kapoor family's Pre-Diwali Festivity) सेलिब्रेशन में शामिल हुईं और धूमधाम से दिवाली मनाई, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

देशभर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. बॉलीवुड में भी दिवाली की धूम है. हर साल की तरह इस साल भी कपूर फैमिली ने एक साथ दिवाली सेलिब्रेट की. इस मौके पर पूरा कपूर खानदान (Kapoor Family इकट्ठा हुआ. आलिया भट्ट भी ससुराल वालों के साथ दिवाली सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. इस दौरान उन्होंने ससुराल वालों के साथ काफी सारे पोज़ भी दिए.

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर दिवाली पार्टी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इस मौके पर उन्होंने गोल्डन साड़ी पहनी थी इसके साथ मैचिंग जैकेट में वो पटाखा से कम नहीं लग रही थीं. इस मौके पर उन्होंने ननद करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ भी खूब सारी तस्वीरें क्लिक कराईं. दोनों इन तस्वीरों में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि लोगों की नजरें उन पर से हट ही नहीं रही हैं. फैंस अब उन्हें पटाखा, बम फुलझड़ी का टैग देकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं.

हालांकि इन तस्वीरों से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनकी लाडली राहा (Raha Kapoor) मिसिंग हैं और लोग कॉमेंट सेक्शन में सवाल पूछ रहे हैं कि दोनों कहाँ गायब हैं. कपूर खानदान के दिवाली जश्न में करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और रीमा जैन और उनकी दोनों बहुएं अनीसा मल्होत्रा और अलेखा आडवाणी भी शामिल हुई थीं और सभी इस मौके पर जश्न के मूड में नज़र आए.

चूंकि आलिया और रणबीर दीवाली के डीजी अपने नए बंगले में शिफ्ट हो रहे हैं और इस बार नए घर में धूमधाम से दिवाली सेलेब्रेट करनेवाले हैं तो फैंस को उनके इस दिवाली सेलिब्रेशन की झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार है.
