Close

तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अलग-अलग सेलिब्रेट की दिवाली, ठीक नहीं चल रही है कपल की शादी (Aishwarya Sharma And Neil Bhatt Did Not Celebrate Diwali Together Amid Divorce Rumors)

पिछले काफी वक्त से ऐसी अटकलें लग रही हैं कि टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के रिश्ते में दरार में खटपट चल रही हैं. पर अब ऐश्वर्या और नील इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं कि जिस देख लोगों को ये कंफर्म हो रहा है कि वे दोनों अलग रहते हैं.

काफी लंबे वक्त से ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट अलग अलग रह रहे हैं. यही वजह है कि इनके ऐसे व्यवहार को देखते हुए लोगों को ऐसा लग रहा है कि उनका तलाक हो गया है. जबकि कपल ने इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं किया है.

दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर भी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को एक साथ नजर नहीं आए. दोनों ने अलग-अलग दिवाली सेलिब्रेट की है. असल में बात यह है कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर दिवाली पर अपनी फोटोज शेयर की है.

इन फोटोज में ऐश्वर्या सोलो नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देकर ऐसा लग रहा है जैसे ऐश्वर्या ने अपने घर पर दिवाली मनाई और जमकर पोज दिए हैं.

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लू कलर का लहंगा पहने हुए ऐश्वर्या शर्मा बेहद खूबसूरत लगीं. लेकिन एक भी फोटो में उनके साथ नील भट्ट नहीं दिख रहे हैं.

इन फोटोज को देख कर लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि ऐश्वर्या और नील के रिश्ते में सब ठीक नहीं है.

हालांकि ऐश्वर्या और नील ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है. ये खबरें तब सामने आई थी तब ऐश्वर्या ने कहा कि हम दोनों साथ में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर नहीं कर रहे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम अलग हो चुके हैं.

बता दें कि हाल ही में नील भट्ट को एक मिस्ट्री गर्ल के संग स्पॉट किया गया था. उस दौरान नील भट्ट की तस्वीरें और वीडियोज देखने के बाद लोगों को लगने लगा कि इसी मिस्ट्री गर्ल की वजह से नील और ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार आई है.

बाद में पता चला कि वो मिस्ट्री गर्ल, नील और ऐश्वर्या की कॉमन फ्रेंड है.

Share this article