Close

अजय देवगन ने अपनी ड्रिंकिंग हैबिट्स से की तौबा, वेलनेस स्पा जाने के बाद छोड़ी शराब, अब लेते है इतनी-सी, ड्रिंक की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश (Ajay Devgan Quit Alcohol After Visiting A Wellness Spa Now He Drinks Malt The Price Will Blow Your Mind)

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शराब से दूरी बनाने की गंदी लत के बारे में बताया. कैसे उन्होंने अपनी शराब पीने की लत छोड़ी. अब वे पीते भी हैं तो सिर्फ इतनी सी. लेकिन जो पीते है उसकी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश.

Ajay Devgan

अजय देवगन इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. बेहतरीन एक्टिंग, शानदार डायलॉग डिलीवरी, जबरदस्त एक्शन- यही खूबियां है अजय देवगन की, तभी तो उनकी फैन फॉलोइंग भी इतनी जबरदस्त है. हाल ही में दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सिंघम एक्टर अजय देवगन इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने एक वेलनेस स्पा में जाकर एक महीने तक शराब नहीं पी. उन्होंने वोडका छोड़कर माल्ट लेनी शुरू की है. वो भी सिर्फ थोड़ी सी.

इंटरव्यू के दौरान अजय ने कहा- सच कहूं तो मैं जो भी करता हूं उसे दुनिया से छुपाता नहीं हूं. मैं पहले बहुत शराब पीता था. मैं उस मुकाम पर पहुंच गया था कि जहां मैं लोगों को बता सकता था कि शराब उन लोगों के लिए नहीं है जो बिल्कुल नहीं पीते. बल्कि यह उन लोगों के लिए शराब ठीक है जो सीमित मात्रा में पीते हैं. मैं अपनी लिमिट से ज़्यादा पी रहा था.

फिर मैं एक वेलनेस स्पा में गया. एक महीने तक वहां शराब नहीं पी. और शराब पीना छोड़ दिया. जब मैंने शराब पीना शुरू किया तो तब मैं वोडका ले लेता था. अब मैंने स्विच कर दिया है. अब मैंने माल्ट पीना शुरू कर दिया है.

खाने के साथ लेता हूं. यह सिर्फ़ 30 मिलीलीटर है, शायद दो बार 30 मिलीलीटर. बता दें कि अजय देवगन अब जो माल्ट पीते हैं वह प्रीमियम, लिमिटेड-वर्जन क्वालिटी की और एक बोतल की कीमत लगभग 60,000 रुपये है.

Ajay Devgan

Share this article