Close

‘तारक मेहता… ‘ की ‘दयाबेन’ दिशा वकानी हुईं स्पिरिचुअल, सनातन धर्म और गायत्री मंत्र पर बात करती आईं नज़र, वीडियो हो रहा है वायरल (Taarak Mehta’s ‘Dayaben’ Disha Vakani turns spiritual; talks about Sanatan Dharma and the Gayatri Mantra, Video is going viral)

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani AKA 'Dayaben) अब शो में नजर नहीं आतीं. वो लंबे समय से टेलीविजन से दूर हैं. शो छोड़ने के बाद उन्होंने पार्टी- इवेंट्स से भी दूरी बना ली है. ऐसे में फैंस उनकी झलक तक देखने के लिए तरस जाते हैं. दिशा की शो में वापसी कब होगी? वो शो में लौटेंगी या नहीं? इन तमाम सवालों के बीच दिशा वकानी का एक वीडियो (Disha Vakani's latest video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भक्ति और धर्म (Disha Vakani turns spiritual) की बातें करती नज़र आ रही हैं. लंबे समय बाद अपनी फेवरेट दयाबेन की झलक देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं. 

Disha Vakani

पैपराजी और सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बनाए रखनेवाली दिशा एक वीडियो (Disha Vakani's viral video) सामने आया है, जिसमें वो सनातन धर्म की बातें करती दिख रही हैं. 2 बच्चों की मां दिशा इस वीडियो में मां बनने के दौरान आनेवाली मुश्किलों पर भी बात कर रही हैं. माथे पर चंदन और कंधे पर ॐ का उत्तरीय ओढ़े इस वीडियो को देख लग रहा है कि टीवी की दयाबेन अब भक्ति की राह पर चल पड़ी हैं.

Disha Vakani

इस वीडियो में दयाबेन अपनी पहली प्रेगनेंसी और डिलीवरी के बारे में बात करती दिख रही हैं. वीडियो में वो कहती हैं, "जब मैं पहली बार माता बनी तो मैंने सुना कि मां तो बन गई हैं पर डिलीवरी के टाइम बहुत दर्द और पेन होता है. तो ये सुनकर मैं बहुत डर गई थी. उस समय मैं पेरेंटिंग का कोर्स कर रही थी. तो किसी ने मुझे कहा कि डिलीवरी के समय, मां बनने के टाइम आपको चिल्लाना नहीं है आपको. आप चिल्लाएंगी तो अंदर बच्चा डर जाएगा. मैंने सोचा दर्द होगा तो चिल्लाएंगे ही. शूटिंग करते समय सुना था कि डिलीवरी के समय बहुत चीख निकलती है."

Disha Vakani

आगे दिशा वकानी कहती हैं, "तो मैंने गायत्री मां का मंत्र ले लिया. और फिर मैंने हंसते हंसते डिलीवरी कर ली. मेरे मन मे सतत गायत्री माता का मंत्र चल रहा था, गायत्री मां का स्मरण करती रही, आंखें बंद और हंसती रही और मेरी बेटी स्तुति की डिलीवरी हो गई. ये चमत्कार हर वो मां जो प्रेग्नेंट होती है, उससे मैं कहती हूं ये मंत्र बोलते रहिए, क्या शक्ति मिलती है. आपको भी चमत्कार दिखेगा ही, जो आपको हमेशा याद रहेगा.9 तो इस दुनिया में जो सनातन धर्म में जो बच्चे आते हैं उनको गायत्री मंत्र तो आ ही जाता है ऑटोमेटिकली. पर एक विश्वास के साथ इस मंत्र का जप करेंगे तो और आगे बढ़ेंगे."

Disha Vakani

इस वीडियो में दिशा वकानी ग्लैमर से दूर पूरी तरह भक्ति भाव में डूबी नज़र आ रही हैं. फैंस उनका ये रूप देखकर खुश हो गए हैं.

Disha Vakani

बता दें कि दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से साल 2017 में ब्रेक लिया था. 24 नवंबर 2015 को दिशा ने मयूर पंड्या नाम के बिजनेसमैन से शादी की. एक्ट्रेस ने नवंबर 2017 को बेटी स्तुति पंड्या को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के बाद उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. हालांकि बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि दिशा वकानी शो में वापसी करेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके बाद मई 2022 में दिशा वकानी ने बेटे को जन्म दिया और फिलहाल वो पूरा फोकस अपनी फैमिली पर ही कर रही हैं. 

Share this article