बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रही फिल्म धुरंधर' एक्टर अर्जुन रामपाल (Dhurander Actor Arjun Rampal) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. अर्जुन रामपाल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स संग सगाई (Engagement With Girlfriend Gabriella Demetriades) कर ली है. 6 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स के दो बेटे हैं. इतने साल रहने के बाद अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई की है.

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. फिल्म में स्टार्स से लेकर डायरेक्टर तक की जमकर प्रशंसा हो रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल की एक्टिंग को फैंस भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट बनकर आए अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स ने इस दौरान अपनी लव स्टोरी के बारे में कई अहम खुलासे किए.

गैब्रिएला ने बताया कि 6 साल तक डेटिंग के बाद भी अब तक भी उन्होंने शादी नहीं की है. गैब्रिएला के बात पूरी होने पर अर्जुन ने कहा कि अभी तक हमने ये खुलासा नहीं किया पर आपके पॉडकास्ट में ये बता रहे हैं कि हमने सगाई कर ली है.

पॉडकास्ट में गैब्रिएला ने बताया- मैंने कभी अर्जुन को उनके लुक्स के लिए अप्रोच नहीं किया और न ही शायद कभी अर्जुन ने भी ऐसा किया हो. तभी अर्जुन गैब्रिएला को टोकते हुए कहते हैं कि मैं तो इसलिए इनके पीछे गया क्योंकि ये बहुत हॉट हैं, पर बाद में मुझे इस बात का अहसास हुआ कि इनमें हॉटनेस के अलावा भी कई चीजें हैं. जो मुझे अट्रैक्ट करती है.

पैरेंट्स बनने के बाद उनके बीच प्यार कितना बढ़ा या कम हुआ, इस सवाल का जवाब देते हुए गैब्रिएला ने कहती- पैरेंटहुड ने प्यार को लेकर उनकी सोच को पूरी तरह बदल दिया है. आपका प्यार कंडिशन के साथ आता है, ऐसा है कि अगर ये इंसान ऐसा व्यवहार करेगा तभी मैं उसे अप्रूव करूंगी या प्यार करूंगी. वहीं दूसरी ओर जब बच्चा आपकी जिंदगी में आ जाता है तो आप ऐसा नहीं कर सकते.
