Close

शादी की 21वीं सालगिरह पर फराह खान ने शेयर की हसबैंड शिरीष कुंदर संग अनसीन फोटोज, शेयर किया मज़ेदार नोट (Farah Khan drops unseen pics with Shirish Kunder on 21st anniversary, recalls old mockery)

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान (Most Popular R choreographer And Film Maker Farah Khan) ने अपने हसबैंड शिरीष कुंदर ( Husband Shirish Kunder) के साथ शादी की 21वीं सालगिरह (21st Wedding Anniversary) सेलिब्रेट की. फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेट फोटोज की रोमांटिक इंस्टाग्राम रील बनाकर शेयर की है. इन इंस्टाग्राम रील पर दोनों के बीच प्यार, फैमिली, स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग और सिक्योर बॉन्ड साफ झलक रहा है.

Farah Khan with Shirish Kunder

बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान वैसे तो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखतीं हैं. अपने हसबैंड और बच्चों की फोटोज बहुत कम social मीडिया पर शेयर करती हैं.हाल ही में फराह खान ने अपनी शादी की 21वीं सालगिरह के मौके पर हसबैंड शिरीष कुंदर के साथ रोमांटिक तस्वीरों का एक दिल छू लेने वाला कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म मेकर के इस कलैक्शन को देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं.

Farah Khan with Shirish Kunder

फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर दोस्ताना फ़िल्म के पॉपुलर सॉन्ग "जाने क्यों" पर एक रील पोस्ट की. इस रील में फराह खान ने हसबैंड शिरीष के साथ कुछ अनदेखी और प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में फराह और शिरीष अपने बच्चों के पालने के पास खड़े हैं और एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. दूसरी और तीसरी फोटो में उनकी शादी की झलकियां दिखाई दे रही हैं. चौथी फोटो में शिरीष और फराह के साथ उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं.

Farah Khan with Shirish Kunder

लास्ट फोटो में शिरीष ने फराह को गले लगाया हुआ है. इस रील को शेयर करते हुए फराह ने एक मज़ेदार नोट लिखा - 21 साल पहले किसी ने (जिसे हमारी शादी में इनवाइट नहीं किया गया था) एक घटिया कमेंट किया था कि 'मैं उसकी अगली शादी में आऊँगा'... सॉरी दोस्त, यह वाली अभी तक ठीक चल रही है. हैप्पी एनिवर्सरी @shirishkunder... हम शायद पब्लिक में एक दूसरे का हाथ पकड़कर न चलें. उसके लिए तुम्हें मेरे साथ बाहर आना पड़ेगा. लेकिन एक तुम ही हो जो हमारे परिवार को एक साथ रखते हो... और मैं तुमसे ❤️ करती हूँ... क्या मैंने तुम्हें काफी शर्मिंदा कर दिया??"

Farah Khan with Shirish Kunder

फराह खान की इस पोस्ट पर उनके फैंस aur सेलेब्स फ्रेंड्स दिल खोलकर प्यार luta रहे हैं. कमेंट्स kar फराह खान और शिरीश को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं.

Farah Khan with Shirish Kunder

बता दें कि सानिया मिर्ज़ा के पॉडकास्ट 'सर्विंग इट अप विद सानिया' में बतौर गेस्ट बनकर आई फर्श ने बताया कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने उनके पति को नज़रअंदाज़ किया. उस समय शिरीष उतने सफल नहीं थे.

Farah Khan with Shirish Kunder

फराह ने कहा - हम जानते हैं कि हमारी शादी में हम सुरक्षित हैं, और हमें रेड कार्पेट पर हाथ पकड़ने की ज़रूरत नहीं है. कभी-कभी मुझे लगता है कि जितने ज़्यादा लोग रेड कार्पेट पर हाथ पकड़ते हैं, उनके साथ कुछ न कुछ गड़बड़ होती है.

Share this article