Close

करीना कपूर ने शेयर की बड़े बेटे तैमूर अली खान के फुटबॉल थीम वाले बर्थडे की झलक, देखें इनसाइड फोटो (Kareena Kapoor shares a football themed glimpse of Taimur Ali Khan’s birthday celebrations)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान(Taimur Ali Khan) की बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) की एक प्यारी सी झलक दिखाई है. बर्थडे सेलिब्रेशन की डेकोर को देखकर ये लग रहा है कि तैमूर का बर्थडे बड़ी सादगी और गर्मजोशी से मनाया है.

हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान के बर्थडे के बारे में एक छोटी सी अपडेट देकर अपने फैंस को खुश कर दिया है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है, जिनमें बर्थडे डेकोरेशन की झलक दिखाई है.

इस फोटो को देख कर लग रहा है कि वेन्यू को तैमूर के शौक को ध्यान में रखते हुए खूबसूरत बैलून से सजाया गया है. तस्वीर में ब्लू और व्हाइट कलर के बैलून्स नजर आ रहे हैं जिन पर "हैप्पी बर्थडे टिम" लिखा है.

ये बैलून ब्लू और अक्वा कलर के हैं. फुटबॉल थीम वाले ये एलीमेंट बर्थडे सेलिब्रेशन को और भी खूबसूरत बना रहे हैं.

फुटबॉल, प्रिंट बलूंस और टी शर्ट पर लिखे हुए 'मेसी 10 लिखा है. जो इस बात की और संकेत किया है कि बर्थडे पार्टी फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी को ट्रिब्यूट की है. बता दें कि तैमूर मैसी के बहुत बड़े फैन है. बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने 20 दिसंबर को अपने बड़े बेटे तैमूर का 9वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था.

बता दें कि कुछ दिन पहले फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी अपने 'जीओए.टी. टूर' के तहत भारत आए थे. मुंबई पहुंचने पर उनका ग्रैंड वेलकम हुआ था. इस दिग्गज खिलाड़ी से मिलने वाले अनेक बॉलीवुड सेलेब्स आए थे, जिनमें करीना कपूर खान भी शामिल थीं. करीना कपूर अपने बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ मैसी से मिलने पहुंची थीं.

Share this article