साल 2025 खत्म (bidding farewell to 2025) होने जा रहा है. इस साल के खत्म होने से होने से पहले एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को पूरे साल फैमिली के साथ बिताए कुछ अनमोल पलों की झलक दिखाई है, जिन्हें वे हमेशा अपने साथ संजोकर रखेंगी.

शिल्पा शेट्टी ने साल 2025 खत्म होने से पहले फैंस के साथ कुछ ऐसी पर्सनल और खास झलकियां शेयर कीं, जो अब तक उन्होंने सोशल मीडिया पर नहीं दिखाई थीं.

इस वीडियो में उनकी छुट्टियों के मज़ेदार पल, बेटे वियान के साथ बिताया समय, योग अभ्यास, और परिवार के साथ शांत व भावुक क्षण देखने को मिले।

वीडियो में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा, बच्चों वियान और समीशा, मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता शेट्टी के साथ बिताए मेमोरेबल फैमिली मूमेंट्स है.

इस वीडियो को शेयर करने से साथ एक्ट्रेस ने एक भावुक कैप्शन लिखा है. जिसमें शिल्पा ने बीते साल के लिए आभार व्यक्त किया. इस ग्रेटीट्यूट नोट में शिल्पा ने लिखा hai- वे पल जो कभी इंस्टा ग्राम तक नहीं पहुंचे...

इस साल के उतार-चढ़ाव से मिले सबक और अनुभवों को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- साल के अंत को वे बड़ी गर्मजोशी, खुशी और आभार के साथ खत्म कर रही हैं. अच्छे और मुश्किल दोनों ही तरह के पलों ने उन्हें आगे बढ़ने और सकारात्मक बने रहने की ताकत दी.

शिल्पा अब पूरे विश्वास के साथ आगे कदम रखने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने नोट में लिखा है - बड़े और सकारात्मक सपने.. फिर मिलते हैं, 2026। "प्यार और आभार SSK. शिल्पा ने अपने सिग्नेचर भी किए हैं.

इससे पहले भी शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन के स्निपेट्स शेयर किए थे.

इस पोस्ट में शिल्पा अपने पति, बच्चों, सांता क्लॉज और डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री के साथ अपनी फोटो शेयर की थी.

