'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Sharddha Arya) के ट्विंस बच्चे हाल ही में एक साल के हुए हैं. श्रद्धा ने पिछले साल 29 नवंबर को जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया था, जिनका नाम उन्होंने शौर्य और सिया (Sharddha Arya's twins Siya and Shaurya) रखा है. मां बनने के बाद से ही वो एक्टिंग से ब्रेक लेकर मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रह रही हैं और अपने बच्चों के साथ लाइफ के हर मोमेंट एन्जॉय कर रही हैं.

कल से ही पूरा देश न्यू ईयर का जश्न में डूबा हुआ है. ऐसे में श्रद्धा आर्य ने भी अपने पति पति राहुल नागल (Rahul Nagal) और जुड़वा बच्चों बेटी सिया (Sharddha Arya's twins Siya) व बेटे शौर्य (Shaurya) के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट (Shraddha Arya celebrated New Year with Twins) किया, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ने न्यू ईयर पर ब्लैक हाई स्लिट गाउन पहना था और हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं. वो अपने पति राहुल नागल और दोनों बच्चों के साथ ट्विनिंग कर रही थीं. सभी ने कैमरे को खूब सारे रोमांटिक पोज़ दिए.

लेकिन पूरी लाइमलाइट चुरा ले गए उनके ट्विन बेबीज़ सिया और शौर्य, जो कैमरे को पोज़ देते समय शरारत करते हुए नज़र आए. हालांकि श्रद्धा आर्या ने इस बार अपने जुड़वां बच्चों के चेहरे नहीं दिखाए.

इस न्यू ईयर जश्न में उनकी फैमिली भी मौजूद थी और श्रद्धा ने उनके साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाईं.

इस पोस्ट के कैप्शन में श्रद्धा ने नए साल को वेलकम करते हुए लिखा, "हेलो 2026, सभी के लिए अच्छा रहना." उनकी इस पोस्ट पर अब फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उनके ट्विंस को अडोरेबल किड्स बता रहे हैं. साथ ही इस पोस्ट को नए साल का बेस्ट पोस्ट बता रहे हैं.

हाल ही में श्रद्धा ने अपने बच्चों का फेस रिवील किया था. बच्चों के फर्स्ट बर्थडे पर उन्होंने पहली बार दुनिया को अपने ट्विन्स का चेहरा (Shraddha Arya finally reveals adorable faces of her babies) दिखाया था. उनके दोनों बच्चे सिया और शौर्य इतने क्यूट हैं कि उनकी ये तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई थी.

