दृष्टि धामी (Drashti Dhami) टेलीविजन का बड़ा नाम हैं. टीवी शो मधुबाला (Madhubala fame actress) में उनकी सादगी भरी खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया था और आज भी उनका ये किरदार को दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. एक्ट्रेस शादी के 9 साल बाद पिछले साल अक्टूबर में मां बनी थीं. उन्होंने एक बेबी गर्ल को वेलकम किया था. अब एक साल बाद नए साल पर दृष्टि ने अपनी लाडली का फेस रिवील (Drashti Dhami reveals daughter Leela’s face) किया है, साथ ही बेटी के क्यूट से नाम भी अनाउंस कर दिया है.

हाल ही में दृष्टि धामी की बेटी एक साल की हुई और एक्ट्रेस ने धूमधाम से बेटी का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. हालांकि उनकी लाडली बर्थडे अक्टूबर में ही था, लेकिन अब नए साल के मौके पर उन्होंने फैंस को विजुअल ट्रीट दिया है. उन्होंने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, साथ ही बेटी का चेहरा भी दुनिया को दिखा दिया है.

नए साल पर दृष्टि धामी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल तीन फ़ोटोज़ शेयर की हैं, जो उनकी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की है. पहले फ़ोटो में उनकी बेटी केक के साथ मुस्कुराते हुए पोज़ दे रही है, जबकि दूसरे फ़ोटो में दृष्टि और उनके पति नीरज खेमका (Niraj Khemka) बेटी के साथ दिख रहे हैं. तीसरे फ़ोटो में दृष्टि अपनी बेटी के साथ बेस्ट मोमेंट एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है. उन्होंने बेटी का नाम लीला रखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हेलो वर्ल्ड. मिलिए लीला खेमका (Leela Khemka) से." लीला नाम के मतलब की बात करें, तो हर भाषा में इसका मीनिंग अलग-अलग है. लीला नाम का मतलब होता है सुंदरता, कृपा और ईश्वर की रचना.

दृष्टि धामी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. फैंस लीला की खूबसूरत मुस्कान पर प्यार लुटा रहे हैं और उसे क्यूटेस्ट बता रहे हैं. फैंस के अलावा कई टीवी सेलेब्स ने भी उनकी इस पोस्ट पर क्यूट रिएक्शन दिए हैं.

बता दें कि दृष्टि दिल मिल गए, गीत, मधुबाला, एक था राजा एक थी रानी और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे सक्सेसफुल टीवी शोज़ का हिस्सा रही हैं. धामी ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 6 में भी हिस्सा लिया था और विजेता बनीं. उन्होंने पीरियड ड्रामा 'द एम्पायर' में 'खानजादा बेगम' और ZEE5 क्राइम थ्रिलर 'दुरंगा' में इरा जयकर का किरदार निभाकर तारीफें बटोरी थीं.

