Close

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने दुबई में मनाया नया साल, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ 2026 के जश्न में हुए शामिल, प्रेमानंद महाराज के भी हुए दर्शन, फोटोज़ वायरल (Virat Kohli-Anushka Sharma celebrate New Year in Dubai with family and friends, Inside Pics go viral)

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अब अपने बच्चों के साथ लंदन में ही रहते हैं. लेकिन नए साल का जश्न मनाने दोनों दुबई पहुंचे थे, जहां फैमिली और फ्रेंड्स के साथ उन्होंने नए साल का जश्न (Virat Kohli-Anushka Sharma celebrate New Year in Dubai) मनाया. अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखनेवाले विराट-अनुष्का ने हालांकि न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन फिर भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं जो फिलहाल वायरल हैं. 

दुबई के Tresind Studio में इस स्टार कपल ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस मौके पर कोहली के भाई और बहन का पूरा परिवार साथ था. इसके अलावा तस्वीरों में अनुष्का शर्मा का भी पूरा परिवार नजर आ रहा है.

इसके अलावा विराट और अनुष्का ने होटल के स्टाफ के साथ भी फोटोज़ क्लिक करवाईं. इस मौके पर कपल कैज़ुअल लुक में दिखा. तस्वीरें देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों ने दुबई के इस इंडियन रेस्टॉरेंट में काफी एन्जॉय किया. 

वायरल तस्वीरों में प्रेमानन्द महाराज की पेंटिंग भी नज़र आ रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि विराट और अनुष्का को उनके धर्मगुरु की पेंटिंग भी गिफ्ट की गई, जिसे एक आर्टिस्ट ने खासतौर पर उनके लिए बनाया था. फैंस अब अपनी फेवरेट जोड़ी की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

इससे पहले विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ साल 2026 का पहला पोस्ट किया है. उन्होंने दो पोस्ट शेयर किए. पहला पोस्ट विराट ने 31 दिसंबर 2025 की रात में किया. उसके बाद उन्होंने साल 2026 का पहला पोस्ट 1 जनवरी को किया. इस पोस्ट में विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं. ये पोस्ट शेयर करते ही सुर्खियों में आ गया और देखते ही देखते इसे मिलियन्स लाइक मिल गए.

Share this article