टीवी की बालिका वधू (Balika Vadhu) यानी अविका गौर (Avika Gor) और उनके पति मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) को लेकर बड़ी खुशखबरी आ रही है. खबरों की मानें तो अविका गौर प्रेग्नेंट (Avika Gor pregnant) हैं. अपने नए व्लॉग में पति मिलिंद चंदवानी ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग मान रहे हैं कि उन्होंने प्रेग्नेंसी का हिंट (Milind Chandwani Spark Pregnancy Buzz) दिया है.

अविका गौर (Avika Gor) ने हाल ही में आने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से नेशनल टीवी पर शादी रचाई थी. दोनों ने 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर फेरे लिए थे, जो काफी चर्चा में भी रहा था. अब खबरें आ रही हैं कि शादी के तीन महीने बाद ही दोनों पैरेंट्स बननेवाले हैं.

अपने लेटेस्ट व्लॉग में अविका ने कहा कि साल 2026 में उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. उन्होंने कहा कि आने वाला साल उनके लिए कुछ बेहद खास लेकर आनेवाला है, जिसे लेकर वे दोनों काफी एक्साइटेड हैं. उनके पति मिलिंद ने कहा, ये ऐसा बदलाव है, जिसके बारे में हमने न तो सोचा था और न ही प्लान किया था. हमने कभी सपने में भी इसके बारे में नहीं कल्पना नहीं की थी. लेकिन ये बदलाव बहुत बड़ा और बेहद खूबसूरत है." मिलिंद ने कहा कि- वो खुश और एक्साइटेड हैं, लेकिन थोड़े नर्वस भी हैं. लेकिन जिंदगी में थोड़ा नर्वस होना जरूरी होता है.

इतना ही नहीं, अविका ने ये भी वादा किया कि वो जल्द ही यह खुशखबरी अपने यूट्यूब फैमिली के साथ शेयर करेंगे. अविका और मिलिंद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और कयास लगा रहे हैं कि कपल इस साल खुशखबरी शेयर कर सकता है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं कि बेबी आनेवाला है. हालांकि कपल ने इस खबर को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है.

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल ने 30 सितंबर, 2025 को फेरे लिए थे. हालांकि इस वेडिंग के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन इन ट्रोलर्स को अविका ने बहुत अच्छे से हैंडल किया था.
