Close

‘शर्म आनी चाहिए… तुम लोगों पर थूकती हूं’ फ्रेंड को आई लव यू कहने पर ट्रोल करनेवालों पर भड़कीं माही विज, बोलीं, ‘आप लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं’ (‘Shame on you… Thuu on you people’ Mahhi Vij gives a befitting reply to trolls linking her to Salman Khan’s friend Nadim Nadz)

जब से जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने अनाउंस किया है कि दोनों ने आपसी सहमति से 14 साल की शादी को खत्म (Jay Bhanushali-Mahhi Vij divorce) करने का फैसला किया है, तब से वो सोशल मीडिया पर लगातार न्यूज़ में बने हुए हैं. दोनों को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों माही विज ने अपने खास दोस्त नदीम कुरैशी (Nadim Nadz) को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन पर प्यार लुटाया तो इस बात को लेकर भी उन्हें ट्रोल (Mahhi Vij trolled) किया जाने लगा और भद्दे कमेंट्स किए जाने लगे. अब ट्रोलर्स को लेकर माही के सब्र का बांध टूट गया है और उन्होंने ऑनलाइन ट्रोल करनेवालों को जमकर खरी खोटी (Mahhi Vij gives a befitting reply to trolls) सुनाई है. 

Mahhi Vij

माही विज ने अपने खास दोस्त नदीम के बर्थडे पर साथ कई तस्वीरें शेयर की और उन्हें अपना प्यार बताया. साथ ही एक्ट्रेस ने दोस्त को आई लव यू भी लिखा. इस पोस्ट के सामने आने के बाद माही और नदीम के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठने लगे. लोगों ने यहां तक कह दिया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. दोनों को लेकर और भी कई अनाप शनाप बातें लिखी जाने लगीं, जिसके बाद माही विज को खुद सोशल मीडिया पर आकर इन लोगों की क्लास लगाई है.

Mahhi Vij

माही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और काफी गुस्से में लग रही हैं. उन्होंने कहा, "सबने मुझसे कहा कि इस बारे में बात मत करो. सिर्फ इसलिए कि हम लोगों ने बहुत अच्छे से एक दूसरे की रिस्पेक्ट रखते हुए डिवोर्स लिया है, आप लोगों को हजम नहीं हो रहा. आप लोगों को कॉन्ट्रोवर्सी चाहिए, गंदगी चाहिए. आप लोगों को चाहिए, अरे यह कैसे हो गया? तो नदीम जो मेरा बेस्ट फ्रेंड है और वो हमेशा मेरा बेस्ट फ्रेंड रहेगा. छह साल से मैं उसके लिए पोस्ट डाल रही हूं और छह साल से तारा उसको अब्बा बुलाती है. यह जय और मेरा जॉइंट डिसीजन था कि वो अब्बा बुलाएगी. आपने वो अब्बा वर्ड को इतना घटिया कर दिया है, इतना गंदा कर दिया है." 

Mahhi Vij

एक इंसान मुश्किल दौर से गुजर रहा है. मतलब आप लोगों को कर्मा से डर नहीं लगता. आप लोग गंदगी के किसी भी लेवल पर गिर सकते हैं. शर्म आनी चाहिए आप लोगों को. थू है आप लोगों पर कि आप मेरे और नदीम के बारे में इतनी घटिया बातें लिख रहे हैं, जो न सिर्फ मेरे गॉडफादर इन हैं, पर इतने सारे लोग उनकी इतनी रिस्पेक्ट करते हैं. और आप कितने गंदे लेवल तक जा सकते हो, किसी के, किसी के बारे में? आप बेस्ट फ्रेंड्स को आई लव यू नहीं बोलते हो क्या? आप अपने भाई को आई लव यू नहीं बोलते हो. आप अपनी बहन को आई लव यू नहीं बोलते या आप जो मैं कमेंट्स पढ़ रही हूं, आधे तो फेक फॉलोवर्स हैं. मैं नहीं जानती ये सब कौन कर रहा है, पर ध्यान रखिये आप लोग जो भी डाल रहे हो गंदगी कर्मा आएगा आप लोगों के सामने. यहीं पर सबको भुगतना है."

Mahhi Vij

माही ने आगे लिखा, "तुम लोग हो चीप. तुम लोग हो जो लिख रहे हो, जो बोल रहे हो. तुम लोग चीप हो, तुम लोगों ने दिखा दिया है, लेकिन मैं ये सब बर्दाश्त करनेवाली नहीं हूं."

Mahhi Vij

इससे पहले कल अंकिता ने भी पोस्ट शेयर करके माही को ट्रोल करनेवालों की क्लास लगाई थी. आज अर्पिता खान ने भी माही के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया है.

Share this article