सोनम कपूर (Sonam Kapoor) 40 की उम्र में दूसरी बार मां (Sonam Kapoor second pregnancy) बननेवाली हैं. वो प्रेगनेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और जल्दी ही बेबी को जन्म देनेवाली हैं. सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन डीवा हैं और प्रेग्नेंसी में भी मैटरनिटी फैशन गोल्स सेट कर रही हैं और प्राउडली बेबी बंप फ्लॉन्ट (Sonam Kapoor flaunts baby bump) करके लगातार तारीफें लूट रही हैं.


बीते दिन सोनम कपूर ने एक इवेंट में शिरकत की, जहां बेबी बंप थामकर उन्होंने स्टाइलिश अंदाज़ में एंट्री ली. हैवी बेबी बंप के साथ भी वो इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि इवेंट में सारी लाइमलाइट उन्होंने ही लूट ली. इवेंट से उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोनम कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं.

इवेंट के लिए सोनम कपूर ने मिडनाइट ब्लू रंग का वेलवेट गाउन पहना था, जिसमें उन्होंने खूबसूरत अंदाज़ में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. खुले बाल, सिंपल लुक, स्टेटमेंट ईयरिंग्स में सोनम किसी फैशन डीवा से कम नहीं लग रही थीं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था. हैवी बेबी बंप के बावजूद वो जिस तरह कॉन्फिडेंटली वॉक कर रही थीं, उसे देखकर फैंस हैरान रह गए.

इस दौरान सोनम ने बेबी बंप थामे पैपराजी को पोज़ भी दिए. सोनम का ये लुक और कॉन्फिडेंस फैंस को पसंद आ रहा है और कॉमेंट करके उनकी तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उनके बदले चेहरे और हाइट पर सवाल भी कर रहे हैं.

बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद मई 2018 में शादी की थी. शादी के चार साल बाद अगस्त 2022 में कपल ने बेटे वायु का वेलकम किया था. वायु अब तीन साल के हो गए हैं और अब वो दूसरे बेबी को वेलकम करने के लिए तैयार हैं.

