भारती सिंह (Bharti Singh) बेहतरीन कॉमेडियन तो हैं ही, उससे भी अच्छी इंसान हैं और अपनी फैमिली के लिए डेडिकेटेड बेटी, पत्नी और मां भी हैं. भारती की भगवान में भी बहुत आस्था है, जो उनके सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाई भी देता है. पिछले दिनों उन्होंने घर में सत्यनारायण की कथा (Bharti Singh performs Satyanarayan puja) रखी थी, जिसकी झलक उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाई है.

मौका था उनके न्यू बॉर्न बेबी बॉय काजू (Kaju) के नामकरण संस्कार (Kaju's naming ceremony) का. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर काजू के नामकरण की 3 तस्वीरें दो दिन पहले ही शेयर कर दी थीं और बेटे का नाम भी अनाउंस कर दिया था. उन्होंने अपने बेटे का नाम यशवीर (Yashveer) रखा है.

अब उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि काजू के नामकरण के दिन उन्होंने घर में सत्यनारायण की कथा रखी थी. इस मौके पर घर को बेहद खूबसूरती से डेकोरेट किया था. गोला ने पापा हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ मिलकर फैंस को पूरे घर का टूर भी करवाया और पूरा डेकोरेशन दिखाया.

व्लॉग में भारती हर्ष के साथ कथा सुनती और फिर आरती करती दिखाई दे रही हैं. इस मौके पर उनके साथ गोला (Gola) भी बैठा है, जबकि काजू हर्ष की गोद में है. भारती ने पूरे परिवार के साथ मिलकर पूजा और प्रार्थना की. इसके बाद गोला अपने छोटे भाई का नाम रिवील करता है.

इस मौके पर भारती ने रेड कलर का सूट पहना था. मांग में सिंदूर, बालों में फूल, माथे पर लाल रंग की बड़ी सी बिंदी लगाए भारती एकदम देसी लुक में दिखाई दीं, जबकि हर्ष, गोला और काजू पर्पल रंग के कुर्ते पायजामा में ट्विनिंग करते दिखाई दिए. पूजा के बाद सबने खाने पीने का भी जमकर लुत्फ उठाया और खूब एन्जॉय किया.

भारती सिंह के इस व्लोग को लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं और रीति रिवाज और अध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए भारती की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही यशवीर पर खूब सारा प्यार भी लुटा रहे हैं.

