चीन के राष्ट्रपति को भी पसंद आई आमिर खान की ‘दंगल’, चीन में फिल्म ने किया 1100 करोड़ का बिज़नेस (Chinese President Is Impressed With Dangal)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आमिर खान की फिल्म दंगल चीन में भी दंगल मचा रही है. चीन में 1100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी दंगल चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को भी बेहद पसंद आई है. शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन समिट में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान शी चिनफिंग ने उन्हें बताया कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म दंगल देखी और उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई है.
चीन के 7000 थिएटर्स में रिलीज़ हुई दंगल ने चीन में रिकॉर्ड तोड कमाई करके 33वीं ऐसी फिल्म बन गयी है, जिसने चीन में एक अरब युआन की कमाई को पार किया है.
दंगल ने कमाई के मामले में बाहुबली 2 को भी पछाड़ दिया है. दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1913 करोड़ तक पहुंच गया है. ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है, क्योंकि 31 अगस्त को ये फिल्म हॉन्गकॉन्ग में भी रिलीज़ होगी.