व्रत के अवसर फराली खाना चाहते हैं, तो कुट्टू बेस्ट ऑप्शन है. आप कुट्टू से बहुत सारी फराली डिशेज़ बना सकते हैं, जैसे- कुट्टू की पूरी, थालीपीठ, पकौड़े, हलवा, डोसा और इडली आदि. ये सभी बनाने में जितनी आसान है, खाने में बेहद टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये फराली रेसिपी.
सामग्री:
- 1 कप बकवीट (कुट्टू)
 - 2 आलू और 1 हरी मिर्च (दोनों बारीक़ कटे हुए)
 - 2 कप पानी
 - आधा इंच अदरक का टुकड़ा (बारीक़ कटा हुआ)
 - आधा टीस्पून जीरा
 - 1 टीस्पून शक्कर
 - 2 टेबलस्पून मूंगफली (भुनी व दरदरी पिसी हुई)
 - 1-1 टेबलस्पून घी और हरा धनिया (कटा हुआ)
 - 2-3 बूंदें नींबू का रस
 - सेंधा नमक स्वादानुसार
 
- कुट्टू को अच्छी तरह धोकर एक तरफ रख दें.
 - एक पैन में घी गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
 - हरी मिर्च और अदरक डालकर सुनहरा होेने तक भून लें.
 - आलू डालकर क्रिस्पी होने तक भून लें.
 - मूंगफली पाउडर डालकर 1 मिनट तक भून लें.
 - कुट्टू डालकर 1-2 मिनट तक और भूनें.
 - आवश्यकतानुसार पानी, शक्कर और नमक डालकर ढंककर धीमी आंच पर पकाएं.
 - इसे पानी सूखने या कुट्टू के नरम होने तक पकाएं.
 - हरे धनिया और नींबू का रस छिड़ककर गरम-गरम खिचड़ी सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	