मेरे रश्के कमर… गाने में अजय देवगन और इलियाना डी क्रूज़ की ज़बरदस्त केमेस्ट्री (Baadshaho First Sufi Song Mere Rashke Qamar… Is Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हिट सॉन्ग मेरे रश्के कमर... को एक बाररीमेक किया गया है फिल्म बादशाहो में. पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का ये गाना पहले से यंगस्टर्स के बीच काफ़ी पॉप्यूलर है. अजय देवगन और इलियाना डी क्रूज की लव केमेस्ट्री इस गाने में कमाल की है.
इस कव्वाली को 40 साल पहले नुसरत फतेह अली खान साहब ने गाया था. जिसके बाद कई बार इस गाने को रीक्रिएट किया जाता रहा है. बादशाहो में इसे बड़े ही ख़ूबसूरत तरीक़े से फिल्माया गया है. इलियाना शाही घराने की हैं, जबकि अजय हाथों में बंदूक थामें नज़र आ रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=UGkLd1pxHQ0&feature=youtu.be
अजय देवगन टि्वटर पर इस गाने की पिक्चर को शेयर भी किया है.
https://twitter.com/ajaydevgn/status/885340695837327360