आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की हिट जोड़ी एक बार फिर साथ पर्दे पर नज़र आएगी फिल्म शुभ मंगल सावधान में. इससे पहले दोनों को केमिस्ट्री को फिल्म दम लगाके हईशा में भी ख़ूब पसंद किया गया था. शुभ मंगल सावधान तमिल फिल्म कल्याण समयाल साधम का रीमेक है. फिल्म में भूमि सुगंधा और आयुष्मान मुदित के किरदार में हैं. मुदित की प्रॉब्लम ट्रेलर में देखकर आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. ट्रेलर में डबल मीनिंग डायलॉग्स हैं, जो इस ट्रेलर को और भी फनी बनाता है. फिल्म 1 सितंबर को रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.
यह भी पढ़ें: Pictures! सना खान की बैकलेस ड्रेस की वजह से शरमा गए सलमान खान, ऐसे लगाया गले
देखे ट्रेलर
https://www.youtube.com/watch?v=g67IL4mbuFY
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
Link Copied
