आफताब शिवदासानी ने दोबारा शादी कर ली है. जी हां, एक बार फिर दूल्हा बने हैं आफताब. आफताब ने अपनी पत्नी निन दुसांज से दोबारा शादी कर ली है. 29 अगस्त ने दोनों ने श्रीलंका में डेस्टिनेशन वेडिंग की.
11 जून, 2014 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन वेडिंग सेरेमनी बाक़ी थी, जिसे अब पूरा किया गया है.
आफताब के दोस्त और बॉलीवुड ऐक्टर तुषार कपूर भी पहुंचे श्रीलंका आफताब और निन को बधाई देने.
लंदन बेस्ड निन की बड़ी बहन परवीन दुसांज हैं, जिन्होंने अपने से 29 साल बड़े एक्टर कबीर बेदी से शादी की है.
Link Copied
