Viral Pics: बच्चन परिवार रॉयल अंदाज़ में, अमिताभ ने शेयर की वेडिंग अल्बम (Amitabh Bachchan shares wedding album pics, Abhishek, Aishwarya and Aaradhya are all decked out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से हम सभी को प्यार है. चाहे वो अभिषेक या एेश्वर्या की कोई पिक्चर हो या अमिताभ व श्वेता बच्चन नंदा की, या फिर जया बच्चन और श्वेता की....हमें सब अच्छी लगती हैं. अराध्या बच्चन की पिक्स भी देखते ही देखते वायरल हो जाती है. अगर हम इन सभी के पिक्स आपको एक साथ दिखा दें, तो कैसा रहेगा. जी हां, ख़ास आपके लिए हम पूरे बच्चन परिवार के पिक्स पेश कर रहे हैं, जो उन्होंने हाल ही किसी शादी में शामिल होने के दौरान
निकाली थी.
अगर आप अमिताभ और ऐश्वर्या की साथ में पिक देखना चाहते थे, तो यह लीजिए.........
इसी फंक्शन में अभिषेक और ऐश्वर्या की भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ बेहद क्यूट अंदाज में नजर आ रहे हैं. इन दोनों के फैन्स अपने इस क्यूट कपल को साथ देखकर काफ़ी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
अमिताभ अपने बच्चों के साथ.
भाई-बहन एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं.
बिग बी अपनी बेटी के साथ.
दोनों की एक और प्यारी-सी पिक.
श्वेता और जया बच्चन पारंपरिक लिबास में रॉयल दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Confirmed! अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का ‘टोटल धमाल’, 17 साल बाद पर्दे पर साथ
[amazon_link asins='B074PVDH7C,B074C7YFD8,B01303GRM8,B01303D42Y' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='cdb79cd2-c918-11e7-b1f0-673c9503e5ce']