अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya Bachchan) की लाडली बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) 16 नवंबर को 6 साल की हो जाएंगी. आराध्या भी स्टार किड हैं. क्यूट आराध्या के बर्थडे के लिए ख़ास थीम सिलेक्ट की गई है.
ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णराज राय के निधन के बाद अमिताभ बच्चन ने इस साल अपना 75वां बर्थडे बड़े ही साधारण तरीक़े से मनाया गया था और ख़बरे हैं कि उनकी पोती आराध्या बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेशन भी सामान्य होगा.
आराध्या के बर्थडे पर बच्चन और राय परिवार के सदस्य तो होंगे ही, साथ ही कई सेलिब्रिटीज़ को उनके बच्चों के साथ इनवाइट किया गया है. आराध्या का ये स्माल बर्थडे बैश अमिताभ बच्चन के पुराने बंगले प्रतीक्षा पर रखी जाएगी.
देखिए स्टार किड आराध्या की कुछ और पिक्चर्स.
Link Copied
