1) दो एस्पिरीन की गोलियों को एंटी डैंड्रफ़ शैंपू में मिलाकर बाल धोेेएं. लेकिन कंडीशनर लगाना ना भूलें. इससे रूसी की शिकायत दूर हो जाती है.
2) 100 ग्राम आंवला, रीठा और शिकाकाई को दो लीटर पानी में उबालें, जब मिश्रण आधा रह जाए, तो उसे शैंपू की तरह इस्तेमाल करें.
3) 2 चम्मच सिरके का रस 4 चम्मच पानी में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाकर अच्छे से मालिश करें. इससे रूसी से छुटकारा मिल जाता है.
4) नींबू के रस में चीनी घोलकर उसका शर्बत बना लें और इस शर्बत को सिर पर लगाकर 5-6 घंटे धूप में रहें. फिर अच्छे शैंपू से बाल धो लें.
5) 100 मिली नारियल का तेल लेकर उसमें 3 ग्राम कपूर पीसकर मिला लें. इस तेल का प्रयोग रोज़ रात में करें. जड़ोें में अच्छी तरह से मसाज करें. रूसी गायब हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: कुछ दिनों में पाएं घने-लंबे व रेश्मी बाल
ये होममेड टिप्स भी ट्राई करें: * हफ़्ते में एक बार बादाम के तेल से स्कैल्प पर मसाज करें और भाप दें. * नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाने से भी रूसी समाप्त हो जाती है.यह भी पढ़ें: 5 बेस्ट हेयर स्टाइल्स आपको देंगी यंग लुक
[amazon_link asins='B01DR9XUMU,B00I4RUX5I,B00GMC04BK,B074ZDDVNR' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='0b3ce23c-ea1d-11e7-9bc5-d9579a19a04e']
Link Copied
