फिल्म धूम से बॉलीवुड में तहलका मचानेवाली धूम गर्ल ईशा देओल को आख़िरी बार साल 2011 में फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' में देखा गया था. बता दें कि ईशा ने हाल ही में अपनी मां और दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी पर एक किताब लिखी है. इसी किताब के बारे में ईशा से बात करने के दौरान डायरेक्टर को उन्हें अपनी फिल्म में लेने का आइडिया आया.
यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल- इन 5 फिल्मों ने बनाया आमिर को विदेशी बॉक्स ऑफिस का सुपरस्टार !
Link Copied
