ऋतिक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कविता पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं. इस इंस्पिरेशन कविता की लाइन कुछ इस तरह है... 'डर से मत डर...कुछ अलग कर...' ऋतिक का यह वीडियो भावुक कर देने वाला है. बता दें कि ऋतिक के बड़े बेटे रेहान 28 मार्च को 12 साल के हो गए हैं और उन्होंने अपनी एक्स वाइफ की मौजूदगी में परिवार के साथ बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
https://twitter.com/iHrithik/status/978993541660663808
गौरतलब है कि ऋतिक अपनी फिल्म 'सुपर 30' में पहली बार एक बिहारी टीचर आनंद कुमार की भूमिका में नज़र आनेवाले हैं. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और उनकी यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: Viral Pics- जब लाड़ले तैमूर को गोद में लेकर मम्मी करीना पहुंचीं महबूब स्टूडियो
Link Copied
