बताया जा रहा है कि इस कपल ने यह आलिशान अपार्टमेंट 2015 में ही ख़रीदा था, लेकिन अभी तक वहां शिफ्ट नहीं हुए हैं. फिलहाल दोनों जुहू स्थित जलसा बंगले में रह रहे हैं. आख़िर कैसा दिखता है दोनों का यह आलिशान अपार्टमेंट? चलिए हम आपको दिखाते हैं ऐश और अभिषेक के इस नए आलिशान अपार्टमेंट के अंदर की कुछ तस्वीरें.
ड्राइंग रूम
पहला बेडरूम
दूसरा बेडरूम
आराध्या का कमरा
किचन
घर का एक हिस्सा
घर के बाहर का हिस्सा
स्विमिंग पूल
/
यह भी पढ़ें: ख़ुशख़बरी! शाहिद कपूर फिर बनने वाले हैं पापा!
Link Copied
