टीवी सीरियल 'शक्ति- अस्तित्व के अहसास' में किन्नर बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना पिछले चार साल से अभिनव शुक्ला को डेट कर रही हैं. हालांकि ख़बरों की मानें तो दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी के तहद होगी और इस शादी को मीडिया से दूर रखा जाएगा. दरअसल, रुबीना की हमेशा से यह ख्वाहिश थी कि उनकी शादी किसी पैलेस में हो और उनका यह सपना अब साकार होने जा रहा है.
ख़बरों के मुताबिक शादी के पहले की रस्में मुंबई और लुधियाना में निभाई जाएंगी और शादी शिमला के इस आलिशान पैलेस में होगी. बता दें कि रुबीना ने 'छोटी बहू' नामक सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और इस सीरियल के बाद वो कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं. रील लाइफ में बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना अब जल्द ही रीयल लाइफ में दुल्हन बनने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: इस बिज़नेसमैन को डेट कर रही हैं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे
Link Copied
