डायेक्टर जफर कैटरीना के फिल्म में आने की ख़बर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं सलमान और कैटरीना के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं पहले भी उन दोनों के साथ काम कर चुका हूं और दोबारा दोनों के साथ फिर से जुड़ना बहुत दिलचस्प होगा. दोनों बहुत प्रतिभाशाली ऐक्टर्स हैं.
इस फिल्म में कैटरीना सलमान की प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने वाली है. सुनने में आया है कि इस फिल्म में सलमान 5 अलग-अलग लुक्स में नज़र आएंगे और वे 60 साल के बुजुर्ग के रूप में भी दिखेंगे. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज़ हो चुका है. वे इस फिल्म में करण-अर्जुन का लुक भी रिक्रिएट करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और दिल्ली के अलावा अाबु धाबी और माल्टा में होगी.
ये भी पढ़ेंः पति आनंद आहूजा को सोनम ने किया बर्थडे विश, साली रिया ने गिफ्ट किया जूता (Sonam Kapoor Wished A Happy Birthday To Hubby Anand Ahuja
Link Copied
