सुजाता ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो रांझणा और गोरी तेरे प्यार में जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. इन फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. सुजाता ने स्टार वन के शो होटल किंगस्टन, जी कैफे के सीरियल बॉम्बे टॉकिंग और अनिल कपूर के शो '24' में भी काम किया है.
ख़बरों की मानें तो फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश की रिलीज़ से पहले ही सितंबर 2012 में सुजाता ने बताया था कि उनका कैंसर अब पूरी तरह से ठीक हो गया है, लेकिन कुछ समय बाद ही वो फिर से इसकी चपेट में आ गईं. मौत से पहले वो कैंसर के चौथे स्टेज पर थीं और उनके कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया था. बता दें कि सुजाता की मौत की ख़बर उनकी बहन सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस और उनके चाहने वालों को दी.
https://www.facebook.com/suchitrakrishnamoorthi/posts/1798918453561935
यह भी पढ़ें: दिव्यांका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने बताई ब्रेकअप और शादी न करने की वजह (Sharad Malhotra Shares Reason Behind Not Marrying Divyanka Tripathi)
Link Copied
