आपको बता दें कि गौरी जो कि पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं, उन्हें रविवार को बिजनेस के क्षेत्र में 50 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया. इंटीरियर डिज़ाइनर के साथ-साथ गौरी रेड चिलीज़ इंटरटेंमेंट नामक प्रोडक्शन हाउस की को-फाउंडर भी हैं. उन्हें मैं हूं ना, ओंम शांति ओम, माय नेम इज़ ख़ान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू इयर, दिलवाले और रेस जैसी बहुत-सी हिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड का काला सचः तनुश्री के बाद अब कंगना ने लगाया ये आरोप (Bollywood Secrets Revealed, After Tanushree Kangna And Pooja Bhatt Open Up)
Link Copied
