
आज विराट कोहली (Virat Kohli) अपना जन्मदिन (Birthday) पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहाड़ों व वादियों की गोद में धार्मिक स्थल हरिद्वार में मना रहे हैं. विरुष्का को नैसर्गिक सौंदर्य, उसमें भी पहाड़ियां व हरी-भरी वादियां बेहद पसंद हैं. इसलिए उनकी शादी के बाद विराट के पहले जन्मदिन पर विरुष्का ने हरिद्वार को बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए चुना.
अनुष्का शर्मा ने अपने बैटर हाफ को ख़ास अंदाज़ में सोशल मीडिया पर जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए लिखा कि- इनके जन्म के लिए ईश्वर का शुक्रिया!...
अनुष्का की तरह विराट ने भी अनुष्का के जन्मदिन पर उन्हें स्पेशल स्टाइल में सोशल मीडिया पर बधाई दी थी.
विराट कोहली के क्रिकेट खेल का सफ़र जैसे-जैसे आगे बढ़ते जा रहा है, वैसे-वैसे वे कई उपलब्धियां, कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं. हाल ही में वे दस हज़ारी भी बनें. उन्होंने वनडे में अपना दस हज़ार रन बहुत कम पारियां यानी मात्र 205 मेंं पूरा किया. अपने हर मैच के साथ वे कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही रहे हैं. हमारी दुआ है कि इसी तरह वे कामयाबी के शिखर पर पहुंचते रहें. जन्मदिन की शुभकामनाएं और ऑल द बेस्ट हर गेम के लिए.