आपको बता दें कि रविवार सुबह नेहा धूपिया और अंगद बेटी के घर बेटी का जन्म हुआ है. गौरतलब है कि नेहा और अंगद ने इस साल 10 मई को अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अगस्त में नेहा की गर्भावस्था की पुष्टि की थी. उसके तीन महीने बाद बच्ची का जन्म हुआ है.
हाल ही में नेहा के शो 'नो फिल्टर नेहा' में अंगद बेदी पहुंचे थे. बातचीत के दौरान अंगद ने कबूला कि शादी से पहले नेहा प्रेग्नेंट थीं और इसी वजह से उनकी फैमिली को मनाने में थोड़ी दिक्कतें आई थीं.
ये भी पढ़ेंः जानें कौन करेगा निकयंका के संगीत सेरेमनी की कोरियोग्राफी? (Priyanka Chopra And Nick Jonas Rope In This B-Town Choreographer For Sangeet Ceremony)
Link Copied
