आपको याद दिला दें कि अक्षय और ट्विंकल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. इन दोनों के आरव और नितारा नाम के दो प्यारे बच्चे हैं. अक्षय से शादी करने के बाद ट्विंकल ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और लेखन के क्षेत्र में हाथ आज़माना शुरू कर दिया. जबकि अक्षय एक से बाद एक हिट फिल्में देते रहे. दोनों ने अपने प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ को अलग-अलग रखा. अक्षय और ट्विंकल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के छेड़ने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते. जहां अक्षय ट्विंकल ने शॉर्ट फिल्मी करियर को लेकर हल्का-फुल्का मजाक करते हैं, वहीं ट्विंकल लिखती रहती हैं कि उनके पति उन्हें डिस्टर्ब करते रहते हैं.
पिछली साल रिलीज़ हुई अक्षय की फिल्म पैडमैन को ट्विंकल ने प्रोड्यूस किया था. हेक्टिक वर्क शेड्यूल के बावजूद अक्षय और ट्विंकल मिनी वेकेशन पर जाते रहते हैं. जिनकी पिक्स वे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
ये दोनों सोशल मीडिया एक-दूसरे की तारीफ़ का भी कोई मौक़ा नहीं छोड़ते. जब ट्विंकल को 2018 की सबसे ज़्यादा बिकनेवाली महिला लेखक घोषित किया गया तो इस ख़बर को अक्षय ने तुरंत शेयर किया और लिखा कि मुझे तुमपर गर्व है.
ये भी पढ़ेंः #10yearChallenge: आप भी देखिए 10 साल पहले कैसे दिखते थे ये सितारे (With #10YearChallenge Trending, Have A Look At Most Inspiring Transformations Of Celebs
         
            Link Copied
            
        
	