ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ हैं, जिनके डांस मूव्स के कई दीवाने हैं और उनमें से एक हैं शाहिद कपूर. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया कि मुझे कैटरीना कैफ बहुत अट्रैक्टिव लगती हैं, ख़ासतौर पर जब डांस करती हैं, क्योंकि मुझे डांस बहुत पसंद है.
आपको याद दिला दें कि शाहिद कपूर और कैटरीना कैफ एक साथ बत्ती गुल मीटर चालू नामक फिल्म करनेवाले थे, लेकिन शाहरुख ख़ान स्टारर कैटरीना ज़ीरो और आमिर ख़ान की ठग्स ऑफ हिंदूस्तान में व्यस्त थीं, इसी वजह से वे शाहिद के साथ काम नहीं कर पाईं. पिछली साल सोशल मीडिया के चैट सेशन्स में एक फैन ने उनसे पूछा था कि क्या वे कैटरीना कैफ के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा था,'' जी हां, बिल्कुल.''
ये भी पढ़ेंः ‘अंदाज अपना अपना रीलोडेड’ में दिखेंगे ये एक्टर्स ( These Actors Will Be Seen In Andaz Apna Apna’ Reloaded?)
Link Copied
