रोने के फ़ायदे पर किया गया शोध
जापान की एक हाई स्कूल टीचर 43 वर्षीया हीदेफूमी योशिदा ने पांच-छह साल पहले रोने से होने वाले फ़ायदों पर शोध और प्रयोग शुरू किए. उनके प्रयासों के कारण उन्हें जापान में नामिदा सेंसेई यानी टीयर्स टीचर के तौर पर जाना जाता है. योशिदा की जापानी कंपनियों और स्कूलों में भारी मांग है. उन्हें कंपनियों और स्कूलों में रोने के फ़ायदे बताने और लोगों को रुलाने के लिए आमंत्रित किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Personal Problems: मेनोपॉज़ के क्या लक्षण होते हैं? (What Are The Signs And Symptoms Of Menopause?)
जापान सरकार ने भी की पहल
योशिदा के रुलाकर तनाव भगाने वाले एक्सपेरिमेंट्स पर तोहो यूनिवर्सिटी की मेडिसिन फैकल्टी के प्रमुख प्रोफेसर हिदेहो अरिटा भी शोध कर चुके हैं. इन दोनों के प्रयोग और रिसर्च से साबित हुआ है कि हंसने और सोने के मुकाबले रोने से ज़्यादा जल्दी तनाव ख़त्म होता है. हफ़्ते में एक बार रोने से स्ट्रेस फ्री लाइफ जीने में बड़ी मदद मिलती है. इनके शोध से निकले नतीजों को देखते हुए जापान सरकार ने साल 2015 में 50 से ज़्यादा कर्मचारियों वाली कंपनियों के लिए तनावमुक्त रहने के लिएक़दम उठाना अनिवार्य कर दिया था.
मनोचिकित्सक भी देते हैं रोने की सलाह
रोने से तनाव कम होने के संबंध को लेकर 16 साल पहले 30 देशों में एक सर्वे हुआ था. इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले 60 फ़ीसदी से ज़्यादा लोगों ने माना था कि तनाव दूर करने में रोना उनके लिए ज़्यादा असरदार साबित होता है. वहीं दुनिया के 70 फ़ीसदी मनोचिकित्सक तनाव से जूझ रहे लोगों को रोने की ही सलाह देते हैं.
ये भी पढ़ेंः जानें अपना इमोशनल टाइप (What Is Your Emotional Type?)
Link Copied
