हैरान रह गए ना आप... गोल्डन बिकनी में श्रीजिता डे बेहद ही सेक्सी और हॉट लग रही हैं. सोशल मीडिया पर शेयर इस तस्वीर को अब तक हज़ारों लाइक मिल चुके हैं. श्रीजिता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की हैं. लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि इतने सर्द मौसम में बिकनी पहनकर शूट कराने की हिम्मत कैसे कर पाईं.
बता दें कि श्रीजिता पहले भी बिकिनी में तस्वीरें शेयर करती रही हैं. कुछ समय पहले श्रीजिता ने समुद्र में नहाते हुए भी अपनी तस्वीरें शेयर की थीं.
श्रीजिता को पहली बार एकता कपूर की ‘कसौटी जिंदगी की’ में देखा गया था, जहां उन्होंने गार्गी तुषार बजाज की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह बालाजी टेलीफिल्म्स के एक अन्य शो ‘करम अपना अपना’ में अभिनय किया. 2008 में बॉलीवुड रिलीज़ ‘टशन’ में भी पार्वती के रूप में देखी गई थी. यह तब सीरियल ‘अन्नु की हो गई है भाई’ में थी, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा ने रचा इतिहास, जानिए क्या है ख़ास बात (Priyanka Chopra Becomes The Only Actress Ever To Have 4 Statues At Madame Tussauds)
Link Copied
