आपको बता दें कि 2009 में शाइनी की नौकरानी (जो उस समय 18 साल की थी) ने बताया था कि घटना के वक्त वह और शाइनी घर में अकेले थे.शाइनी ने उसे अपने बेडरुम में बुलाया था और उसके साथ जबरदस्ती की थी.
एक्टर शाइनी आहूजा ने साल 2003 में सुधीर मिश्रा की फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'गैंगस्टर', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'भूल भूलैया' जैसी फिल्में कीं. उनकी एक्टिंग की हमेशा से तारीफ हुई. बॉलीवुड में उनका करियर और अच्छा हो सकता था, लेकिन 2009 में रेप का आरोप लगने के बाद शाइनी का करियर खराब हो गया. शाइनी ने अनीस बज़मी की फिल्म 'वेलकम बैक' से अपना कमबैक किया था.उस समय उन्होंने एक पोर्टल से कहा था कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें दूसरा मौका मिला है.''मैं भगवान, अपने पेरेंट्स और अपने फैंस का शुक्रगुजार हूं. नके आशीर्वाद की वजह से यह सब हो रहा है.''
ये भी पढ़ेंः जॉन अब्राहम ने पहली बार अपनी पत्नी प्रिया के बारे में किया ये खुलासा (John Abraham First Time Opens Up About His Wife)
Link Copied
