अपनी बात आगे बढ़ाते हुए दिशा कहती हैं कि मेरा एक मैनेजमेंट है और मुझे अपने रोल उनके साथ डिस्कस करने पड़ते हैं. सच्चाई यह है कि फिल्म भारत में अपना रोल यह रोल इतना पसंद आया कि मैं मना नहीं कर पाई और उसके साथ मुझे यह भी लग रहा था कि शायद भविष्य में मुझे सलमान सर के साथ दोबारा काम करने का अवसर न मिले. ''
जब दिशा से यह पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि उन्हें सलमान ख़ान के साथ काम करने का अवसर नहीं मिलेगा? तो इसका उत्तर देते हुए दिशा ने कहा,'' मेरे और सलमान सर के बीच बहुत ज़्यादा उम्र का अंतर है. इस फिल्म में ऐज फैक्टर को बहुत अच्छे से मैनेज किया गया है. मैं जिस सलमान के साथ रोमांस कर रही हूं, उसे लेट 20s में दिखाया गया है. इसलिए लोगों के लिए इस इक्वेशन को समझना और स्वीकारना आसान होगा.''
जब दिशा को यह बताया गया कि सलमान ख़ान संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म में आलिया भट्ट के साथ काम करनेवाले हैं तो दिशा ने कहा कि अगर उन्हें यह मौक़ा मिला होता तो वे इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देतीं. जहां दिशा पटानी को लगता है कि उन्हें भविष्य में सलमान ख़ान के साथ काम करने का अवसर नहीं मिलेगा, वहीं सलमान की इस बारे में एकदम अलग राय है. सलमान ख़ान को जब यह बताया गया कि दिशा को लगता है कि उम्र में ज़्यादा अंतर होने के कारण उन्हें सलमान के साथ काम करने का अवसर नहीं मिलेगा, तो सलमान के कहा कि वे किस एज डिफ्रेंस के बारे में बात कर रही हैं. मैं तो 17 साल की लड़की के साथ भी एक फिल्म कर रहा हूं.'' सलमान ख़ान की बातों से लगता है कि उनकी सोच दिशा से एकदम अलग है और अगर उन्हें मौक़ा मिले तो वे दिशा के साथ अवश्य काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः टीवी क्वीन एकता कपूर ने बेटे के लिए अपने ऑफिस में किया ये बदलाव (Ekta Kapoor Made Changes In Her Office For Her Son)
Link Copied
