https://www.instagram.com/p/BzvOrnaF6u1/
 
आपको याद दिला दें कि करीना इन दिनों लंदन में हैं. लंदन में उनके फिल्म की शूटिंग चल रही है. साथ में तैमूर सहित पूरा कपूर खानदान लंदन की समर सीज़न का आनंद उठा रहे हैं. जिसके पिक्स करीना शेयर करती रहती हैं.
करीना हर हफ़्ते डांस इंडिया डांस की शूटिंग के लिए मुंबई और लंदन के बीच अप-डाउन करती रहती  हैं. पिछले हफ़्ते शूटिंग में व्यस्त होने के कारण करीना डांस इंडिया डांस का एक एपिसोड शूट नहीं कर पाई थीं, तो उनकी जगह उनकी बहन करिश्मा ने ली थी.  करीना के पास ऑफर्स की कमी नहीं है. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग पूरी की है और अभी वे अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म तख्त में भी नज़र आनेवाली हैं.
         
            Link Copied
            
        
	