सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा हैं, गॉड ब्लेस..मैं तुम्हारा प्यार तो नहीं लौटा सकता, लेकिन मेरी दुआएं और प्यार तुम्हारे साथ हैं. वीडियो में वो लड़की पैरों से सलमान की पेंटिंग बना रही है और साथ ही सलमान की फिल्म का गाना, तेरी चुनरियां दिल ले गई सुन रही है. आप भी देखिए वी़डियो....
https://www.instagram.com/p/Bz_Z9lQFOWR/?utm_source=ig_embed
खैर ऐसा पहली बार नहीं है जब भाईजान के फैन ने अपने पसंदीदा स्टार को खुश करने के लिए कुछ अनोखा किया है. लेकिन अच्छी बात है कि आजकल सेलेब्रिटीज़ भी फैन्स के प्यार को स्वीकारने और उसे शेयर करने में देरी नहीं करते. काम की बात करें तो सलमान ख़ान इन दिनों दंबग 3 की शूटिंग में व्यस्च हैं. जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा नज़र आनेवाली है. आपको यह भी बता दें कि दंबग 3 में महेश मांजरेकर की बेटी साई भी सलमान ख़ान के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी. एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, साई सलमान की प्रेमिका की भूमिका में दिखेंगी और उनका रोल मुख्यत प्रीक्वल में होगा.''
ये भी पढ़ेंः कैंसर से अपनी जंग के बारे ऋषि कपूर ने कहा ये ( Rishi Kapoor Opens Up On His Battle Against Cancer)
Link Copied
