Close

‘धुरंधर’ की फैन हुई शिल्पा शेट्टी अपने क़ातिल अंदाज़ में लगाया अक्षय खन्ना का हुक स्टेप्स (Shilpa Shetty, a fan of ‘Dhurandhar’, performed Akshay Khanna’s hook steps in her killer style)

शिल्पा शेट्टी हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती हैं, कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपने रेस्टोरेंट को. लेकिन आज तो वे अपने जानलेवा हुक स्टेप्स को लेकर सनसनी फैला रही हैं.

जब से शिल्पा शेट्टी ने आदित्य धर की मूवी ‘धुरंधर’ देखी है, तब से वे एक्टर्स, डायरेक्टर, म्यूज़िक ही नहीं इसके गीत-संगीत और नृत्य की भी दीवानी हो गई हैं. आख़िरकार जब उनसे रहा नहीं गया तब उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय खन्ना के वायरल हुए डांस पर थिरकते हुए अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की.

साथ ही उन्होंने मज़ेदार स्टाइल में ‘धुरंधर’ के सभी कलाकारों व टीम को बधाई भी दी.

यह भी पढ़ें: अक्षय खन्ना- मेरी ज़िंदगी में कुछ लोग हैं जिनके साथ काम करना मुझे मुश्किलों भरा लगा… (Akshay Khanna- Meri Zindagi Mein Kuch Log Hain Jinke Sath Kaam Karna Mushkilon Bhara Laga…)

वे कहती हैं- फैन तो मिला नहीं, लेकिन मैं फैन हो गई हूं, तो ये ट्रेंड बनना बनता था...

उन्होंने रणवीर सिंह से लेकर निर्देशक आदित्य धर तक की तारीफ़ की और कहा-

रणवीर सिंह आपका टाइम आ गया... सधा हुआ अभिनय, फिर भी क़िरदार में एकदम फिट!

अक्षय खन्ना ओ माय गॉड, कमाल का ऑरा!

आर. माधवन आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था. अर्जुन रामपाल एक अद्भुत कलाकार. संजय दत्त, हमेशा की तरह रॉकस्टार. गौरव गेरा, मानव गोहिल और राकेश बेदी का सिलेक्शन भी शानदार रहा और इसमें कोई दो राय नहीं कि इसका श्रेय कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा को जाता है, जिन्होंने अपने काम को बख़ूबी निभाया. लाजवाब रहा शाश्‍वत सचदेव का बैकग्राउंड स्कोर और संगीत, ये मेरे फेवरेट प्लेलिस्ट में हैं. आदित्य धर आप सचमुच एक दूरदर्शी हैं. लंबे समय के बाद ऐसी बेहतरीन देशभक्ति की फिल्म देखी, आपने वाकई क्या बनाई है. ‘धुरंधर’ की पूरी टीम को सलाम!

शिल्पा शेट्टी के सराहना भरे इस पोस्ट पर फिल्म से जुड़े कलाकारों ने भी आभार व्यक्त किया. अर्जुन रामपाल ने लव इमोजी के साथ थैंक यू सो मच कहा.  गौरव गेरा ने आग और दिल के इमोजी के साथ अपनी अनुभूति ज़ाहिर की. शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने भी अपने मज़ेदार रिएक्शन दिए.

फैंस ने भी अपने अफलातून प्रतिक्रियाओं से सभी का ख़ूब मनोरंजन किया. आज का सबसे बेस्ट रील मैंने देखा... ओल्ड इज़ गोल्ड... अंजलि... अंजलि... आफ़त... तुलु अक्का अरेबिक रैप कर रही... अंजलि कुछ खाया करो, कितनी कमज़ोर हो रही हो आप... ऐजलेस ब्यूटी... आज आपकी बेटी होती तो आप और आपकी बेटी बहनें लगतीं. आपकी फिटनेस लाजवाब है. योगा का इतना कमाल होता है आज देख लिया... नो वन कैन मैच अक्षय खन्ना वाइब...

सच जितने लोग उतनी बातें... लेकिन शिल्पा शेट्टी का यह पोस्ट इस कदर वायरल हो गया है कि सेलेब्स-फैंस हर कोई एंजॉय कर रहा है. इन दिनों शिल्पा शेट्टी ‘सुपर डांसर 5’ शो के जज के रूप में अपने जलवे बिखेर रही हैं.

https://www.instagram.com/reel/DSjeqAMDF_k/?igsh=ZW9iZWZyc2RnejJ4

वहीं अपने रेस्टोरेंट के करोड़ों की धोखाधड़ी से लेकर नया रेस्तरां और क्लब ओपन करके भी उन्होंने अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फ़ैसले से धमाका किया है.

‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना द्वारा अरेबिक सॉन्ग पर किए गए डांस को तो हर कोई पसंद कर रहा है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इस गाने और सीन को अक्षय खन्ना ने ख़ुद अपने अंदाज़ में निभाया था. उन्होंने निर्देशक आदित्य धर से कहा कि मैं अपने तरी़के से एंट्री करना चाहता हूं, जिसके लिए वे सहमत हो गए. फिर क्या अक्षय ने अपने हाथों, कदमों, नज़रों से ऐसा जादू बिखेरा कि शूटिंग के समय हर किसी को बेहद पसंद आया. और देखिए, इसने आज की तारीख़ में सभी को दीवाना कर दिया है. वाकई अक्षय खन्ना बेहतरीन अदाकारी के साथ अपने ज़बर्दस्त थिरकने वाले अंदाज़ से भी फैंस को घायल कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः आदित्य धर के तूफ़ानी निर्देशन में ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह का ज़बर्दस्त धमाका… (Movie Review: Dhurandhar)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article