बेटी के जन्म के बाद भी समीरा समय-समय पर पोस्ट के माध्यम से अपने फैन्स को अपडेट करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले शेयर किए गए एक पोस्ट में समीरा ने रिवील किया था कि एक शिशु को दूध पिलाना कितना मुश्किल होता है. उन्होंने अपनी बात को एक बड़े लेख के जरिए ये शेयर की. अपने पोस्ट में समीरा ने लिखा, ''बिना सोए हुए भी काफी ज्यादा खुशी हो रही है. नियमित अंतराल पर बेबी को फीड कराना होता है. शायद मैं भूल गई थी कि स्तनपान कितना तनावपूर्ण होता है. बच्चे को दूध पिलाने की प्रक्रिया जितनी प्रकृतिक होती है उतनी ही हेक्टिक भी होती है. मैंने कई सारी महिलाओं के अनुभवों से ये जाना है कि वे भी इस दौरान काफी स्ट्रगल करती हैं. ब्रेस्टफीडिंग बार-बार करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए.''
इससे पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में लिखा था, ''मैं अपनी बेटी को पाकर बेहद खुश हूं लेकिन मैं अपने अंदर के सभी बदलावों के चलते अपने आप को हार्मोनल रूप से ठीक महसूस नहीं कर पा रही हूं. ये सब ठीक हो जाएगा और यही सोचकर आपको आगे बढ़ना है.''
ये भी पढ़ेंः विराट के बाद अब अनुष्का शर्मा को अनफॉलो किया रोहित शर्मा ने (After Unfollowing Virat Kohli, Rohit Sharma Hits The Same Button For Anushka Sharma)
Link Copied
