कुछ दिनों पहले जब कार्तिक अपनी आगामी फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग के लिए लखनऊ गए थे तो सारा उनसे मिलने के लिए और उनके साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने के लिए लखनऊ पहुंच गई थीं. वहां जब वे डिनर डेट के लिए बाहर निकले तो फैन्स ने उन्हें घेर लिया था. बाद में कार्तिक से मिलने के बाद सारा जब वापस मुंबई आ रही थीं, कार्तिक उन्हें ड्रॉप करने के लिए एयरपोर्ट पर भी आए थे और दोनों से एक-दूसरे को ह्यूज हग देकर गुड बाय कहा. उसके बाद सारा जब फैशन शो में रैम्प पर चल रही थीं, तो कार्तिक उन्हें चीयर करने के लिए उनके भाई इब्राहिम के साथ सबसे आगे बैठे थे.
आज सारा के जन्मदिन पर कार्तिक उन्हें सरप्राइज़ देने के लिए स्पेशल प्लान कर रहे हैं. एक वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, कार्तिक सारा से मिलने के लिए बैंकाक जा रहे हैं, जहां वे अपनी फिल्म कूली नंबर 1 की शूटिंग कर रही हैं. जाहिर से सारा के इस दिन को स्पेशन बनाने के लिए कार्तिक का यह प्लान काफी अच्छा है. अब हमें उन दोनों के क्यूट पिक्चर्स का इंतजार है.
इसके पहले सारा और कार्तिक की फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियां भी चर्चा में थीं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए. खबरों की मानें तो कार्तिक का सारा अली की मां अमृता सिंह के साथ भी अच्छे संबंध हैं. आपको बता दें कि आज कल सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल ( 2009) का रीमेक है.
ये भी पढ़ेंः HBD सारा अली खान, ऐसे मना रही हैं सारा अपना जन्मदिन (Happy Birthday Sara Ali Khan)
Link Copied
