1) शरद मल्होत्रा - रिप्सी भाटिया (Ssharad Malhotra-Ripci Bhatia)
शादियों के मौसम में इस साल पॉप्युलर टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ने भी अपनी गर्लफ्रेंड फैशन डिज़ाइनर रिप्सी भाटिया से शादी कर ली है. शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया का ये पहला करवाचौथ बेहद यादगार रहने वाला है.
2) शीना बजाज- रोहित पुरोहित (Sheena Bajaj-Rohit Purohit)
शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने पांच साल डेटिंग के बाद आखिरकार इस साल शादी कर ली. शीना बजाज और रोहित पुरोहित इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे इसलिए इस साल का करवाचौथ उनके लिए बहुत स्पेशल रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी करवाकर इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने बदला अपना लुक, देखें पिक्चर्स (8 Popular TV Actresses Who Have Undergone Plastic Surgery)
3) प्रतीक बब्बर- सान्या सागर (Prateik Babbar – Sanya Sagar)
जानेमाने एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर का लंबे समय से प्रोड्यूसर सान्या सागर के साथ अफेयर चल रहा था. ये लव बर्ड्स भी इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं और इस क्यूट कपल का भी ये पहला करवाचौथ है.
4) लोवी सासन - कौशिक कृष्णमूर्ति (Lovey Sasan-Kaushik Krishnamurthy)
साथ निभाना साथिया फेम लोवी सासन भी इसी साल बंगलुरु के बिजनेसमैन कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. लोवी सासन और कौशिक कृष्णमूर्ति भी इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे.
यह भी पढ़ें: HBD श्वेता तिवारीः देखिए श्वेता तिवारी की उनके बच्चों के साथ कुछ क्यूट व अनसीन पिक्स (Shweta Tiwari Birthday Special: Adorable Moments Of The Actress With Daughter Palak And Son Reyansh)
5) तान्या गुप्ता- सूरज (Tanaya Gupta-Suraj)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम तान्या गुप्ता ने भी इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज से बेहद रोमांटिक अंदाज़ में शादी कर ली है. इस कपल का भी ये पहला करवाचौथ है.
Link Copied
