https://www.instagram.com/p/B3mCZaBlJ-E/
एक अन्य गाने पर श्लोका ने अपने पति आकाश और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ भी डांस किया.
https://www.instagram.com/p/B3oLRJcFRlW/
आकाश और श्लोका की दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं. बता दें कि श्लोका हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं. श्लोका की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की ड्रिग्री हासिल की. श्लोका 2014 से श्लोका मेहता रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं. इसके अलावा श्लोका कनेक्टफॉर नामक संस्था में सह संस्थापक भी हैं और उसकी सारी जिम्मेदारियां उठा रही हैं, श्लोका की कनेक्टफॉर संस्था तमाम एनजीओ की मदद के लिए काम करती है. एक इंटरव्यू में श्लोका अंबानी ने कहा था कि उन्हें सोशल वर्क में दिलचस्पी है इसलिए वे इस क्षेत्र में ज़्यादा से ज़्यादा काम करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ेंः BB 13: शहनाज गिल को मोटी कहने पर देवोलीना और रश्मि हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा ‘शैतान बहुएं’ (Bigg Boss 13: Twitterati Slams Devoleena Bhattacharjee For Body Shaming Shehnaaz Gill)
Link Copied
