अमिताभ ठीक होने के बाद जैसे ही घर लौटे उन्होंने अपने ब्लॉग पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा कि बीमारी और इलाज निजी चीजें हैं. इसका उल्लंघन गलत है. इसका सम्मान करिए. दुनिया में हर चीज बिकने के लिए नहीं होती हैं, सभी को मेरा प्यार और आभार. उन सभी के लिए जो देखभाल पर विचार करते हैं, जो चिता करते हैं और मेरे लिए प्रार्थना करते हैं, शुक्रिया. पोस्ट के साथ अमिताभ ने कई तस्वीरें शेयर कीं जिनमें कुछ तस्वीरें उनके घर के बाहर की हैं, जब फैंस उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा अमिताभ ने पोती आराध्या के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो आराध्या के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने दूसरे ब्लॉग में यह भी लिखा कि दर्द से थोड़ा आराम मिला तो दुनिया अचानक बेहद खूबसूरत लगने लगी. आज दुनिया एक चमकदार सूरज की तरह चमक रही है. बहुत शांति है.
आपको बता दें कि 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे. जानकारी के मुताबिक, अमिताभ के आंतों में दिक्कत थीय उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरें जैसे ही आईं फैंस लगातार ठीक होने की दुआएं करने लगे हालांकि इस दौरान भी वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहे. बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन अस्पताल केवल अपने रूटीन चेकअप के लिए गए थे, जोकि पहले से ही प्लान किया हुआ था. साथ ही बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे शो की शूटिंग भी कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी. अब खबर आ रही है कि अमिताभ मंगलवार से कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग दोबारा शुरू करने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 13ः जानिए सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की हेट स्टोरी, कब और कैसे हुई झगड़े की शुरुआत? (Bigg Boss 13: Rashami Desai And Sidharth Shukla’s HATE STORY )
Link Copied
