Close

करिश्मा कपूर के साथ हनीमून की रात हुई थी ऐसी भयावह घटना, जिसे आज तक नहीं भूला सकी हैं एक्ट्रेस (A Horrific Incident Happened With Karishma Kapoor on Her Honeymoon Night, She has Not Forget Till Date)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स के रिलेशनशिप को लेकर तमाम तरह की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं. यहां प्यार और ब्रेकअप जैसी खबरें बेहद आम हैं. हालांकि बॉलीवुड के सितारों से जुड़े कुछ किस्से ऐसे भी होते हैं, जो बेहद हैरान करने वाले होते हैं. वैसे तो हर कोई इस बात से वाकिफ है कि करिश्मा कपूर का उनके एक्स-हस्बैंड संजय कपूर से काफी समय पहले ही तलाक हो चुका है, लेकिन अब उनसे जुड़ा एक पुराना किस्सा एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. रिपोर्ट्स के मानें तो शादी के बाद करिश्मा कपूर के साथ हनीमून की रात एक ऐसी भयावह घटना घटी थी, जिसे वो आज तक नहीं भुला पाई हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दरअसल, करिश्मा कपूर से जुड़ा यह किस्सी उन दिनों का है जब एक्ट्रेस ने अचानक से शादी करने का फैसला करके हर किसी को चौंका दिया था, लेकिन करिश्मा को शादीशुदा ज़िंदगी रास नहीं आई और कुछ साल बाद तलाक हो गया. कहा जाता है कि जिस शख्स से करिश्मा ने शादी की थी, उसी ने हनीमून की रात अपने दोस्तों के साथ पत्नी का सौदा कर दिया था. कहा तो यह भी जाता है कि संजय कपूर ने अपने दोस्तों के साथ एक रात गुज़ारने के लिए अपनी पत्नी करिश्मा की बोली तक लगा दी थी. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय तक, साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे (From Alia Bhatt to Aishwarya Rai, These Bollywood Stars Have Shown Their Acting Skills in South Films)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

करिश्मा कपूर जब अपने करियर में टॉप पर थीं, तब अचानक से मीडिया में खबरें आई कि करिश्मा ने दिल्ली के बिज़नेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली है, लेकिन जल्द ही उनकी शादीशुदा ज़िंदगी से जैसे खुशियों ने मुंह फेर लिया. एक इंटरव्यू में करिश्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि जब वो अपने पति के साथ हनीमून पर थीं, तब उनके पति ने उन्हें अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर किया. यहां तक कि दोस्तों के साथ सोने के लिए उन्होंने उनकी बोली तक लगा दी थी.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब उनकी सास और देवर उन्हें बहुत परेशान किया करते थे. इसके साथ ही एक्ट्रेस की मानें तो संजय और उनकी मां उनके साथ मारपीट भी करते थे. संजय न सिर्फ मारपीट करते थे, बल्कि वो शक्की मिज़ाज़ के भी थे, इसलिए वो अपने भाई से उन पर नज़र रखने के लिए कहा करते थे.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर के साथ शादी की थी और शादी के करीब 6 साल बाद वो अपने पति से अलग रहने लगीं. करिश्मा ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर साल 2012 में तलाक लेने का फैसला किया और फिर साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में अपने घर में रहती हैं. यह भी पढ़ें:
रणधीर कपूर ने रणबीर कपूर द्वारा उनकी दिमाग़ी हालत ख़राब होने की खबर को बताया झूठ, बोले- रणबीर की मर्ज़ी है वो जो चाहे कह सकता है, मैं एकदम ठीक हूं! (Randhir Kapoor Denies Suffering From Dementia, Says- I Am Perfectly Fine, Ranbir Can Say What He Wants)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि फिल्मों में काम करते-करते करिश्मा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, उनमें से एक थे अजय देवगन. हालांकि अजय देवगन के साथ करिश्मा का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए. इसके बाद करिश्मा का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा, दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और कहा जाता है कि दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन फिर शादी से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया.  

Share this article