Close

बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’, शामिल हुई 100 करोड़ के क्लब में (Aamir Khan’s ‘Dangal’ enters 100 crore club)

Dangal Review बॉक्स ऑफिस पर दंगल मचा रही है फिल्म दंगल. आमिर खान की फिल्म दंगल तीन दिनों में ही 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. इस धाकड़ शुरुआत के साथ दंगल ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुल्तान ने वीकेंड पर लगभग 105 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दंगल ने पहले तीन दिनों में लगभग 107 करोड़ की कमाई कर ली है.Cz97EY8VQAAwfNS1-580x395 (1)हालांकि सुल्तान फिल्म बुधवार को रिलीज़ हुई थी, ऐसे में फिल्म को पांच दिनों का वीकेंड मिला था, जिसकी वजह से फिल्म की कुल पांच दिनों की कमाई 180 करोड़ रूपए थी. ऐसे में अब भी दंगल सुल्तान से एक कदम पीछे ही है. गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3 और पीके के बाद आमिर खान की ये पांचवी फिल्म है, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. फिलहाल अभी अगले दो हफ्तों तक कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज़ हो रही, ऐसे में अभी और दंगल मचाएगी ये फिल्म.

- प्रियंका सिंह

 

Share this article