रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' ने न सिर्फ रुबीना दिलैक को विनर की ट्रॉफी दिलाई, बल्कि उनकी शादी को भी नई जिंदगी दी और रुबीना-अभिनव एक बार फिर एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं और जीत का जश्न मना रहे हैं. उनके शादीशुदा लाइफ की प्रॉब्लम अब सॉल्व हो चुकी है. इससे उनके फैन्स भी बेहद खुश हैं. लेकिन लोग आज भी जानना चाहते हैं कि बिग बॉस 14 की इस बेस्ट जोड़ी के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ था कि नौबत तलाक लेने तक पहुंच गई थी. तो चलिए आज हम बताते हैं उनके बीच प्रॉब्लम किस बात को लेकर हुई थी.
कपल ने शो में ही किया था आपसी तनाव का खुलासा
जैसा कि सभी जानते हैं कि शो के प्रीमियर नाइट में ही सलमान खान के सामने कपल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की प्रॉब्लम्स के बारे में खुलासा किया था और ये भी बताया था कि दोनों की शादी टूटने वाली है और दोनों ने एक-दूसरे को नवंबर तक वक्त दिया था. बिगबॉस हाउस में भी दोनों के रिश्ते में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ सुलझ गया और इसका क्रेडिट कपल बिग बॉस को देता है. रुबीना ने खुद बताया था कि बिग बॉस ने उन्हें एक-दूसरे को प्यार और सम्मान करने का एक बहुत यूनीक और नया नजरिया दिया और अब उन्होंने अलग होने का फैसला बदल दिया है.
खैर अब जबकि दोनों का पैचअप हो गया है और दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं तो ऐसे में अभिनव ने खुद बताया है कि दोनों के अलग होने के फैसले के पीछे की असली वजह क्या थी.
एक कप कॉफी ने बढ़ाई थीं दूरियां
दरअसल अभिनव शुक्ला हाल ही में एक रेडियो जॉकी से बात कर रहे थे. इसी बातचीत के दौरान अभिनव ने बताया कि रुबीना और उनके बीच कितनी छोटी बात को लेकर प्रॉब्लम शुरू हुई थी. "अगर मैं आपको सच बताऊंगा तो आपको हंसी आएगी. मैं रुबीना के लिए कॉफी लाना भूल गया था. बस ये वजह थी हमारे बीच प्रॉब्लम की... और ये सच है. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं."
हम दोनों बहुत अलग हैं
अभिनव ने इस इंटरव्यू में बताया कि और भी बहुत सारी चीजें थी. एक्चुअली हम दोनों बहुत ही स्ट्रॉन्ग और लेकिन अलग अलग पर्सनालिटी हैं. हमारे ओपिनियन अलग हैं और दोनों की सोच भी अलग है. आप लोगों ने भी बिग बॉस में ये महसूस किया होगा. हम दोनों बहुत अलग हैं. जब भी हमारी सोच क्लैश होती है तो प्रॉब्लम होती है. लॉकडाउन सभी के लिए बेहद मुश्किल समय था और हमारे लिए भी ये बहुत मुश्किल रहा. यहां तक कि हमने अलग होने तक का फैसला कर लिया था.
हमने एक दूसरे को 6 महीने का समय दिया था
अभिनव ने बताया कि मैंने और रुबीना ने फैसला लिया था कि अगर हमारे बीच चीजें नहीं सुधरीं तो हम दोनों इस शादी को खत्म कर देंगे. हमने एक दूसरे को 6 महीने का समय दिया था. हमने अप्रैल में अलग होने का फैसला किया था और छह महीने का प्रोबेशन पीरियड था, जो कि नवंबर में खत्म होने वाला था. हम दोनों ने अपने रिश्ते को छह महीने आखिरी मौका दिया था. जब हमें सितंबर में ये शो करने का ऑफर मिला, तो हमारे पास दो महीने ही बचे थे और हम अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन जब हम बिग बॉस 14 में साथ में आए तो हमारा एक-दूसरे के लिए नजरिया बदला.
अब रुबीना-अभिनव करेंगे दूसरी बार शादी
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अभिनव-रुबीना अपने रिश्ते को नई शुरुआत देना चाहते हैं. इसलिए दोनों ने दोबारा शादी करने का प्लान किया है. रुबीना दिलैक ने शादी को लेकर बात करते हुए कहा है कि वो अब एक डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कर रही हैं. ,"हम दोबारा जरूर शादी करेंगे और हमने शो में एक-दूसरे को जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया है. रुबीना ने ये भी बताया कि अभिनव के सपोर्ट ने उन्हें मजबूत बनाया."
बिग बॉस ने मिटाई दूरियां
बिग बॉस के घर में रहते हुए रुबीना और अभिनव में प्यार भी बढ़ा. यहां तक कि रुबीना ने बिग बॉस हाउस में ही अभिनव के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा था. इसके अलावा वैलेंटाइन्स डे के दिन अभिनव शुक्ला रुबीना के साथ डेट मनाने बिग बॉस हाउस में गए थे. इस मौके पर अभिनव ने रुबीना को दोबारा शादी करने के लिए प्रपोज किया था. रुबीना ने अभिनव से कहा था कि वो अब कैरेबियन में ‘व्हाइट वेडिंग’ करना चाहती हैं.
शो जीतने के बाद घर पहुंचने पर अभिनव ने रुबीना को दिया था ग्रैंड वेलकम
बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से पहले अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक ने बेस्ट जोड़ी का टाइटल भी जीता था. इसके अलावा जब बिग बॉस 14 जीतकर रुबीना दिलैक जब अपने घर पहुंची तो अभिनव शुक्ला ने उन्हें ग्रैंड वेलकम देने के लिए खास तैयारियां भी की थीं. रुबीना ने इसका वीडियो शेयर कर दिखाया भी था कि उनके स्वागत के लिए अभिनव ने घर में कितनी तैयारियां कर रखी थीं.