शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी, पूरी फैमिली और उनके फैंस दुखी है. यहां तक कि कपल का पेट डॉग सिंबा भी. एक्ट्रेस के जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके पेट डॉग सिंबा की सेहत को लेकर झूठी अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन पराग त्यागी से एक वीडियो शेयर सिंबा की हेल्थ अपडेट और झूठी अफवाहें फैलाने वालों को लताड़ लगाई है.

शेफाली जरीवाला के निधन को 2 सप्ताह बीत चुके हैं. लेकिन अभी लोग उनके इस तरह जाने से दुखी है. शेफाली के जाने के बाद उनके हसबैंड पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट भी शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि शेफाली के पेट सिंबा की तबीयत ठीक नहीं है. शेफाली के जाने के बाद से सिंबा ने खाना पीना छोड़ दिया है और उसकी हालत सेहत भी ठीक नहीं है.

इसी को देखते हुए एक्टर पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर अपना और अपने पेट सिंबा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के पीछे पराग त्यागी का मकसद उन लोगों की क्लास लगाना है जिन्होंने सिंबा की सेहत के बारे झूठी अफवाहें फैलाई हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पराग अपने पेट डॉग सिंबा के साथ सड़कों पर जरूरतमंदों को खाना बांटते दिखाई दे रहे हैं. खाना लेने के बाद एक बूढ़ी औरत पराग त्यागी और सिंबा को आशीर्वाद भी देती है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पराग ने उन लोगों को ये दिखाने की कोशिश की है उनका डॉग सिंबा शेफाली मां के अचानक चले जाने के बाद किए गए अनुष्ठानों और रस्मों में कैसे शामिल हो रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए पराग ने कैप्शन में लिखा - हमारा पेट सिंबा बहुत खुश है. वो अपनी मां के लिए बेटे द्वारा की जाने वाली सभी रस्मों में हिस्सा ले रहा है. ये वीडियो उन लोगों के लिए है, जो हमारे सिंबा के लिए सच में परेशान थे. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो सिंबा की हेल्थ को लेकर झूठी खबरें फैला रहे थे. ताकि वे झूठे लाइक और व्यू हासिल कर सकें.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि पराग और शेफाली की कोई औलाद नहीं है. वो सिंबा को ही अपना बच्चा मानते थे. और आज जब शेफाली इस दुनिया में नहीं है तो पराग और सिंबा मिलकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं.